Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Dec, 2024 08:44 PM
डॉक्टरों ने कहा कि आज जब जगजीत सिंह डल्लेवाल जी स्टेज पर आने लगे तो उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी है, जिस वजह से वे स्टेज पर भी नहीं आ पाए।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : खनौरी बॉर्डर पर आज 23वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन जारी रहा। डॉक्टरों ने कहा कि आज जब जगजीत सिंह डल्लेवाल जी स्टेज पर आने लगे तो उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी है, जिस वजह से वे स्टेज पर भी नहीं आ पाए।
अनशन पर बैठे डल्लेवाल के लिए स्टेज पर ही शीशे का कैबिन का बनाया गया है। किसान नेता की तबीयत को जानने कई लोग आ रहे हैं तो उनको इन्फेक्शन से बचाया जा सके, इसलिए शीशे का केबिन बनाया गया है।
डॉक्टरों ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल पहले से ही कैंसर से पीड़ित हैं, अब 23 दिन से अनशन पर होने के कारण उनकी इम्युनिटी बहुत कमजोर हो चुकी है। जिससे उनकी हालत ज्यादा नाजुक है। किसान नेताओं ने कहा कि आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैरराजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर पंजाब में सैंकड़ों जगहों पर रेल रोक कर विरोध जताया गया।
पंजाब में किसानों ने रेल रोक जताया विरोध
किसान नेताओं ने कहा कि खेती के विषय पर बनी संसद की स्थायी कमेटी ने कल अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि MSP गारंटी कानून बनाया जाए, अब सरकार को तय करना है कि वो संसद की भावना का सम्मान करती है या नहीं? किसान नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अक्सर संसद को लोकतंत्र की आत्मा और मन्दिर कहते हैं, अब देश का किसान जानना चाहता है कि पीएम मोदी लोकतंत्र की आत्मा यानि संसद की भावना का सम्मान करते हैं या नहीं?
किसानों की सुप्रीम कोर्ट से अपील
उन्होनें कहा, सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की सेहत पर दिए बयान पर किसान नेताओं ने कहा कि हम माननीय सुप्रीम कोर्ट से विनम्रतापूर्वक कहना चाहते हैं कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी को सरकारों की वायदा खिलाफी के कारण अनशन करना पड़ रहा है, यदि केंद्र सरकार हम से किये गए वायदे पूरे कर दे तो जगजीत सिंह डल्लेवाल जी को आमरण अनशन करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)