Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Feb, 2025 02:27 PM
![dadri farmer earning double profit left traditional farming and grew organic](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_21_476653865organic1-ll.jpg)
बागवानी के साथ ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती करते हुए गांव घसोला के किसान ज्ञान सिंह एक सीजन में दोहरा मुनाफा कमा रहे हैं। दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बने किसान ज्ञान सिंह ने अपने साढ़े तीन एकड़ में...
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : बागवानी के साथ ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती करते हुए गांव घसोला के किसान ज्ञान सिंह एक सीजन में दोहरा मुनाफा कमा रहे हैं। दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बने किसान ज्ञान सिंह ने अपने साढ़े तीन एकड़ में किन्नू व नीबूं का बाग लगाकर सब्जियों की खेती करते हुए प्रति एकड़ 5 से 7 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं। वहीं अपने खेत से तैयार जैविक खाद से जहर मुक्त फसलें उगाकर दूसरे किसानों से भी ऐसी खेती करने का आह्वान कर रहे हैं।
बता दें कि चरखी दादरी के गांव घसोला निवासी किसान ज्ञान सिंह पिछले करीब 9 वर्षों से बागवानी के साथ-साथ ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती कर रहे हैं। किसान ने अपने साढ़े तीन एकड़ में किन्नू, मौसमी व नींबू का बाग लगाया है। बाग में लगे पेड़ों के बीच ही किसान ने टिंडा, गोभी, मिर्च व टमाटर की सब्जी लगाई हैं।
किसान ज्ञान सिंह ने बताया कि इस समय किसान के खेत में गोभी व टिंडा की तैयार फसल मार्केट में भेज रहे हैं। किसान ने अपने खेत में ही देशी खाद तैयार करके बिना रसायन की खेती पर ध्यान दिया है और लोगों को जहर मुक्त फल-सब्जियां मार्केट रेट पर ही उपलब्ध करवाकर प्रति वर्ष लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_24_124424053organic3.jpg)
किसान ज्ञान सिंह ने अपने खेत में लगाया बाग व सब्जियों के पौधे दिखाते हुए बताया कि दूसरे किसानों को भी परमपरागत खेती छोड़कर ऑग्रेनिक फल-सब्जियों की खेती करें। ताकि दोहरी कमाई हो सके और ऑर्गेनिक सब्जियां मिल सकें। उन्होंने बताया कि एक सीजन में दो फसलें पैदा कर उसको अच्छी कमाई हो रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_22_399482375organic2.jpg)
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)