कैथल में पहुंचने पर साईक्लोथॉन का हुआ जोरदार स्वागत, SP ने कहा - इसके द्वारा दिया जा रहा है ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 20 Sep, 2023 06:15 PM

cyclothon received a warm welcome upon reaching kaithal

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए साइक्लोथॉन यात्रा ने बुधवार को जिला कैथल में प्रवेश किया...

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए साइक्लोथॉन यात्रा ने बुधवार को जिला कैथल में प्रवेश किया। राजौंद के अलेवा रोड पर प्रवेश प्वाईंट पर एसपी उपासना, सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक और बच्चों ने साईक्लोथॉन का स्वागत किया। साइक्लोथॉन को लेकर नागरिकों में जोश व उत्साह पूरे चरम पर रहा और उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए साइकिलिस्ट में जोश भरा और साइक्लोथॉन में बढ़चढ कर भागीदारी करते हुए साइकिल दौड़ाई। विभिन्न स्थानों पर साईक्लोथॉन का जिला वासियों ने जोरदार स्वागत किया।

PunjabKesari

साईक्लोथॉन से दिया जा रहा है ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश : एसपी उपासना

कैथल  एसपी उपासना ने साईक्लोथॉन का स्वागत करते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश दिया जा रहा है। युवाओं को नशे की दलदल में फंसने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश भर में साईक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का लोग बड़े उत्साह से स्वागत कर रहे हैं और इनके साथ स्वयं भी साईकिल चलाकर आमजन को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हम सबको सामाजिक सरोकार से जुड़े साइक्लोथॉन यात्रा जैसे महायज्ञ में आहुति डालते हुए नशे को खत्म करने का संकल्प लेकर देश-प्रदेश के विकास में योगदान देना होगा।

ड्रग फ्री हरियाणा के सपने को हम सब मिलकर करेंगे साकार : अश्वनी मलिक

जिला परिषद के सीईओ अश्वनी मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए एक सराहनीय शुरुआत की, जिसे नियमित रूप से किया जाना चाहिए। नशा मुक्ति से युवाओं को खेल व रचनात्मक गतिविधियों की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। अब साइकिल यात्रा के माध्यम से नशा विरोधी अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला, आर्थिक रूप से खाली कर देता है, जिससे परिवार दुखी और बच्चे लाचारी महसूस करने लगते हैं। हमें संकल्प लेना होगा कि नशे में लिप्त युवाओं को इससे छुटकारा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि नशा जीवन के लिए एक अभिशाप है। युवाओं को चाहिए कि वे अपनी ऊर्जा का प्रयोग देश हित में करें।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!