Edited By Isha, Updated: 11 Feb, 2025 05:03 PM
![csca chapter moonlight celebrates basant panchami](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_02_501018450haryana-ll.jpg)
चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन (सीएससीए) चैप्टर मूनलाइट ने सेक्टर 50 बी के सामुदायिक केंद्र में बसंत पंचमी का त्यौहार उत्साह और धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में सेक्टर 46 से 51 तक की 32 स
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन (सीएससीए) चैप्टर मूनलाइट ने सेक्टर 50 बी के सामुदायिक केंद्र में बसंत पंचमी का त्यौहार उत्साह और धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में सेक्टर 46 से 51 तक की 32 सहकारी आवास सोसायटियों के 200 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सुभाष अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और सचिव अशोक गोयल के स्वागत भाषण से हुई। तंबोला, लकी ड्रा और “बेस्ट व्हाट्सएप मैसेज” प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां मुख्य आकर्षण रहीं। ई-मूनलाइट न्यूज़लेटर का फरवरी 2025 संस्करण भी लॉन्च किया गया। जन्मदिन और शादियां उत्साह के साथ मनाई गईं।
डीसीबी बैंक और डॉ. सिंह डेंटल वर्ल्ड ने साइबर अपराध जागरूकता सत्र, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष बैंकिंग योजनाएं और निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। दीपक रिखी के नेतृत्व में आयोजित मनोरंजन कार्यक्रम में पंजाबी गिद्दा, भांगड़ा और संगीतमय प्रस्तुतियां शामिल थीं। कोषाध्यक्ष एसएस गुप्ता ने सभी सदस्यों, अतिथियों और प्रायोजकों को धन्यवाद दिया। अंत में समारोह का समापन एक विशेष वसंत भोज के साथ हुआ।