हाय गर्मी ! अगर आपकी फसल भी हीटवेव से हो रही प्रभावित, तो कृषि विभाग की ये सलाह आएगी काम

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 28 May, 2024 02:30 PM

crops also started getting affected due to heat wave

देशभर में बढ़ते तापमान ने सबके पसीने छुड़वा दिए हैं। गर्मी से जहां लोगों के हाल बेहाल हैं, वहीं अब बढ़ते तापमान और हीटवेव से अब फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। किसानों उन्हें बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।

फतेहाबाद (रमेश कुमार): देशभर में बढ़ते तापमान ने सबके पसीने छुड़वा दिए हैं। गर्मी से जहां लोगों के हाल बेहाल हैं, वहीं अब बढ़ते तापमान और हीटवेव से अब फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। किसानों उन्हें बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। जिन खेतों में हाल ही में नरमे की बिजाई की गई और उनकी पौध निकल रही है, वो गर्मी के कारण झुलस रही है। वहीं 15 दिन पहले की गई बुआई भी तेज गर्मी और लू से प्रभावित हो रही है।

PunjabKesari

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार जो मौसम बना हुआ है वो फसलों के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए किसानों को बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है। उनका कहना है कि मौसम विभाग द्वारा आने वाले कुछ दिन और गर्म मौसम बने रहे की संभावना जताई है। इसलिए किसानों को भी एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है।

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने खेतों में फव्वारा से फसलों के ऊपर शाम के समय छिड़काव करें या बेहद हलकी सिंचाई करें ताकि नाजुक पौधों को तेज गर्मी से बचाने में मदद मिल सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!