Edited By Isha, Updated: 29 Sep, 2023 01:39 PM

भूना क्षेत्र की रहने वाले युवती ने अपने मौसेरे भाई पर उससे दुष्कर्म करने व उसकी अश्लील फोटो लेकर इसे वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह उकलाना में काम करती है। उनके पड़ोस में ही मौसी का घर है और...
फतेहाबाद: भूना क्षेत्र की रहने वाले युवती ने अपने मौसेरे भाई पर उससे दुष्कर्म करने व उसकी अश्लील फोटो लेकर इसे वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह उकलाना में काम करती है। उनके पड़ोस में ही मौसी का घर है और मौसेरे भाई ने एक साल पहले उस पर दोस्ती करने के लिए दबाव बनाया। उसने मना किया तो जान से मारने की धमकी दी।
जुलाई माह में वह दफ्तर से भूना आई, जहां बस स्टैंड पर उसकी मौसी का बेटा मिला। उसने बताया कि मां और मौसी भी आगे हैं, जिस पर उसके साथ गाड़ी में सवार हो गई। आरोप है कि आगे जाकर उससे जबरन गलत कार्य किया। उसके अश्लील फोटो भी ले लिए और बाद में उस पर फिर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता रहा। आठ सितंबर को फिर युवक उसके घर आया और उसे धमकाकर फिर उसका अश्लील फोटो खींच लिया और अब उसे फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर डाल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।