बीजेपी मेयर प्रत्याशी के सरनेम को लेकर विवाद, असली पहचान छिपाने का आरोप

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Feb, 2025 02:48 PM

controversy over surname of bjp mayor candidate hiding real identity

यमुनानगर में भाजपा से मेयर उम्मीदवार सुमन बहमनी का सरनेम विवाद तुल पकड़ता जा रहा है। कृपाल सिंह नामक व्यक्ति ने रिटर्निंग अधिकारी को इसकी शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने कहा कि सुमन ने अपना असली सरनेम छुपाया है। कुछ कागजों में उनका नाम सुमन बहमनी नहीं...

यमुनानगर : यमुनानगर में भाजपा से मेयर उम्मीदवार सुमन बहमनी का सरनेम विवाद तुल पकड़ता जा रहा है। कृपाल सिंह नामक व्यक्ति ने रिटर्निंग अधिकारी को इसकी शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने कहा कि सुमन ने अपना असली सरनेम छुपाया है। कुछ कागजों में उनका नाम सुमन बहमनी नहीं बल्कि सुमन वर्मा है।

विवाद बढ़ता देख अब सुमन बहमनी ने आरोपों पर कहा कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखती हैं। सुमन कहा कि शिकायतकर्ता उनके गांव जाकर उनकी जाति की पहचान कर सकते हैं। सुमन बहमनी ने आरोप लगाया कि उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, रिटर्निंग अधिकारी SDM सोनू ने कहा कि उन्होंने मेयर प्रत्याशी से 2 दिन में जवाब मांगा है। अधिकारी ने कहा कि प्रत्याशी ने अपने दस्तावेजों में 'बहमनी' लिखा है। उन्होनें कहा, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!