पैसे नहीं मिलने पर शहर में विकास कार्य करने वाले ठेकेदार परेशान, करोड़ो की पेमेंट अटकी

Edited By Isha, Updated: 06 Dec, 2023 02:33 PM

contractors doing development work in the city are troubled due to non payment

बहादुरगढ़ नगर परिषद के जरिए शहर में विकास कार्य करने वाले ठेकेदार इन दोनों विकास कार्यों की पेमेंट नहीं होने से परेशान है। परेशान ठेकेदार नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर एक बार फिर से अधिकारियों से अटकी हुई पेमेंट

बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार धनखड़) : बहादुरगढ़ नगर परिषद के जरिए शहर में विकास कार्य करने वाले ठेकेदार इन दोनों विकास कार्यों की पेमेंट नहीं होने से परेशान है। परेशान ठेकेदार नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर एक बार फिर से अधिकारियों से अटकी हुई पेमेंट का भुगतान करने की मांग की।

ठेकेदारों का कहना है कि पिछले लंबे समय से नगर परिषद के जरिए निकल गए टेन्डर के अनुसार काम करने वाले कई ठेकेदारों की करोड़ों रुपए की पेमेंट उन्हें नहीं मिली है। ठेकेदारों का कहना है कि वह अधिकारियों से इस बारे में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे। 

ठेकेदारों का कहना है कि अधिकारी नगर परिषद में चल रही राजनीति के चलते उनके कार्यों का भुगतान नहीं कर रहे। इसी के साथ उनका कहना है कि अगर उनके काम में गुणवत्ता की कमी है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन बेहतर क्वालिटी के विकास कार्य करने के बावजूद उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की पेमेंट नहीं की जा रही। ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी अटकी हुई पेमेंट उन्हें नहीं मिली, तो वह शहर में चल रहे विकास कार्य रोक देंगे और इसकी जिम्मेदारी नगर परिषद के अधिकारियों और चेयरपर्सन की होगी। बहरहाल ठेकेदारों ने तो कर्मचारियों को चेतावनी दे दी है लेकिन अधिकारी इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में ठेकेदारों की समस्या का समाधान कब तक होता है, यह देखने वाली बात होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!