'किसानों की मांगें नहीं मानी तो निर्माण कार्य करेंगें बंद', चढूनी की प्रशासन को चेतावनी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Feb, 2025 04:14 PM

construction work will be stopped if farmers  demands are not met  chadhuni

कुरुक्षेत्र में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चडूनी की अगुवाई में लघु सचिवालय पर धरना प्रदर्शन कर अम्बाला से पिहोवा निर्माणाधीन हाइवे के खिलाफ खोला मोर्चा दिया है। यूनियन ने जिला उपायुक्त नेहा सिंह को आज इस संबंध में ज्ञापन सौपा गया है।

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चडूनी की अगुवाई में लघु सचिवालय पर धरना प्रदर्शन कर अम्बाला से पिहोवा निर्माणाधीन हाइवे के खिलाफ खोला मोर्चा दिया है। यूनियन ने जिला उपायुक्त नेहा सिंह को आज इस संबंध में ज्ञापन सौपा गया है। 

दरअसल अम्बाला से पिहोवा के बीच 6 लेन वाला हाइवे बन रहा है। इस हाइवे के आसपास 11 गांवो के किसान खफा हैं। उनका कहना है कि उनकी कीमती जमीन हाइवे में अधिग्रहण हो गई थी 
लेकिन नये क़ानून के मुताबिक मुआवजा की पूरी राशि नहीं मिली है।

PunjabKesari

इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चडूनी की अध्यक्षता में किसानों नें प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र जिला उपायुक्त नेहा सिंह को ज्ञापन सौंपा है। चढ मांग की गई है कि  जल्द से जल्द किसानों को नये क़ानून के मुताबिक मुवावजे की पूरी राशि दी जाये 

PunjabKesari

मांगें नहीं मानी तो हाइवे करेंगें बंद- चढूनी

गुरनाम सिंह चढूनी ने प्रशासन को चेताया की अगर किसानों की मांगें समय रहते पूरी नहीं हुई तो मजबूरीवश हाइवे के निर्माण कार्य को रुकवाने में भी गुरेज नहीं करेंगें। चढूनी ने कहा, अंबाला से पिहोवा में बन रहे इस हाइवे में करीब 11 गांव के किसान प्रभावित हैं, जिनका करोड़ो रुपये बकाया हैं, सरकार को जल्द ही समस्या का समाधान निकालना चाहिए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!