Edited By Saurabh Pal, Updated: 14 Aug, 2024 10:15 PM
हरियाणा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने बुधवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की। कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री से सोहना क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुलाकात की।
दिल्ली (कमल कंसल): हरियाणा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने बुधवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की। कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री से सोहना क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। उन्होंने गडकरी को राजीव चौक और गुरुग्राम के सोहना को जोड़ने वाले एक्सप्रसवे को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।
इसके अलावा उन्होंने कई फ्लाईओवर व अंडरपास की भी केंद्रीय से बनाने की डिमांड की है। केएमपी एक्सप्रसवे के कारण लोगों को हो रही परेशानी का हवाला देकर अंडर पास की डिमांड की है। जितेंद्र भारद्वाज ने 7 अंडरपास व फ्लाईओवर बनाने की केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से मांग की है।
इन जगहों पर अंडरपास व फ्लाइओवर की डिमांड
एक नंबर चुंगी अंडरपास
दमदमा रोड अंडरपास
बॉयज हाई स्कूल अंडरपास
सोहना अंबेडकर रोड अंडरपास
इंद्री मोड़ अंडरपास
रायपुर अंडरपास
रोजका मेव इंडस्ट्रियल एरिया अंडरपास
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)