Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 24 Mar, 2023 06:13 PM

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस आग बबूला हो उठी है। वहीं अपने भाई पर आई मुसीबत के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर अपनी सारी भड़ास निकाल डाली।
चंडीगढ़: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस आग बबूला हो उठी है। वहीं अपने भाई पर आई मुसीबत के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर अपनी सारी भड़ास निकाल डाली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने ट्विटर पर थरेड का इस्तेमाल करते हुए एक के बाद एक टोटल चार ट्वीट किए। जिनमें प्रियंका ने आज मोदी सरकार को उनके मंत्रियों के विवादित बयान तक गिना डाले @narendramodi जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है। साथ ही कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है
उन्होंने कहा कि भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते,लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया। राहुल ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया।

उन्होंने ने कहा कि मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा। जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा।
प्रियंका गांधी ने ट्वीटर पर ही सरकार से वो तीखे सवाल पूछ डाले, जिनका जवाब सरकार शायद कभी ना दे पाए। मगर प्रियंका का गुस्सा देखकर अब एक बात तो साफ है कि बीजेपी को आने वाले वक्त में प्रियंका की भड़ास और गुस्से का और ज्यादा सामना करना पड़ सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)