Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Mar, 2023 07:09 PM

उद्योग विहार थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा कंपनी कर्मी का गला दबाकर उससे मोबाइल व पर्स छीनने का मामला सामने आया है। लोगों की मदद से पीडि़त ने एक युवक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया और फरार दूसरे युवक की तलाश...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): उद्योग विहार थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा कंपनी कर्मी का गला दबाकर उससे मोबाइल व पर्स छीनने का मामला सामने आया है। लोगों की मदद से पीडि़त ने एक युवक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया और फरार दूसरे युवक की तलाश आरंभ कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में यूपी के अमेठी निवासी सुनील कुमार ने कहा कि वह यहां गुडग़ांव के उद्योग विहार स्थित एक कंपनी में काम करता है। वह यहां डूंडाहेड़ा में किराए के मकान में रहता है। वह वीरवार को रात करीब नौ बजे डूंडाहेड़ा फुट ओवरब्रिज के पास बने फुटपाथ पर बैठकर फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान पीछे से दो युवकों ने उसे दबोच लिया और एक ने गला दबाया। युवकों ने उससे मारपीट कर मोबाईल फोन व ब्लूटुथ छीन लिया वहीं जेब से पर्स निकालकर भाग लिए। पीडि़त ने शोर मचाया तो लोग एकत्रित हुए और आरोपियों का पीछा कर एक युवक को दबोच लिया। जबकि दूसरा युवक फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुडग़ांव के राजीवनगर निवासी रिषि सिंह के रुप में हुई।