Edited By Saurabh Pal, Updated: 05 Nov, 2023 05:40 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल में जनसंवाद कर रहे हैं। सेक्टर 13 में 2 अधिकारियों को जनता की शिकायत पर सुनवाई न कर पर सीएम ने दोनों को सस्पेंड कर दिया...
करनालः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल में जनसंवाद कर रहे हैं। सीएम ने सेक्टर 13 में वार्ड नंबर 10 के बाद रतनगढ़ गांव में लोगों की शिकायत सुनी। जन-संवाद में आई तकरीबन सभी शिकायतों का मौके पर ही निवारण कर दिया गया। इस दौरान दो शिकायते अधिकारियों के खिलाफ भी आईं। जिसपर सीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर निलंबित कर दिया है।
उचाना गांव में जनसंवाद के दौरान मनोहर लाल ने सदर थाना के SHO अजैब सिंह और करनाल की एक्सईएन प्रियंका सैनी को सस्पेंड कर दिया। SHO पर ग्रामीणों ने शिकायत पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं, जबकि महिला एक्सईएन पर गांव के तालाब में पानी की निकासी की शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया है। मनोहर लाल ने समस्या सुनने के बाद दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)