Edited By Mohammad Kumail, Updated: 11 Apr, 2023 04:23 PM

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रदेश स्तरीय जयंती में कुरुक्षेत्र पहुंचकर शिरकत की। सीएम ने उससे पहले महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से बनाए गए चौक का भी उद्घाटन किया...
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रदेश स्तरीय जयंती में कुरुक्षेत्र पहुंचकर शिरकत की। सीएम ने उससे पहले महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से बनाए गए चौक का भी उद्घाटन किया। उसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने धन्ना भगत शिक्षा संस्थान में शिरकत की और संस्थान में स्थापित धन्ना भगत की प्रतिमा का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सैनी समाज भवन में अपनी ओर से 31 लाख रुपए और सांसद नायब सिंह सैनी की ओर से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबसे पहले महात्मा ज्योतिबा फुले का चौक का उद्घाटन किया और उसके बाद सैनी समाज धर्मशाला में प्रदेश स्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार महापुरुषों के नाम से प्रदेश भर में जयंती मना रही है। महात्मा ज्योतिबा फुले ने देश के विकास में अग्रिम भूमिका निभाई है और महात्मा गांधी ने श्रम किया था कि असली महात्मा महात्मा ज्योतिबा फुले हैं। आज प्रदेश सरकार महापुरुषों की जयंती मना रही है। इसी तर्ज पर अप्रैल में धन्ना भगत जयंती 23 अप्रैल को कैथल में मनाई जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने शिक्षा में भी एक अलग पहचान बनाई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महात्मा ज्योतिबा फुले की गाथा के बारे में भी बताया कि किस प्रकार से उन्होंने संघर्ष किया और एक मिसाल बने। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सैनी समाज भवन में मनाई गई प्रदेश स्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया और कहा कि आज हरियाणा प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)