'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की CM खट्टर ने की शुरुआत, गांववासियों को संकल्प दिलाते हुए देश के प्रति दिलाई शपथ

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Nov, 2023 03:46 PM

cm khattar started  developed india sankalp yatra

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज फरीदाबाद के पृथला विधानसभा के गांव फतेहपुर बिल्लोच से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की और गांव वासियों को संकल्प दिलाते हुए देश के प्रति शपथ भी दिलाई।

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज फरीदाबाद के पृथला विधानसभा के गांव फतेहपुर बिल्लोच से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की और गांव वासियों को संकल्प दिलाते हुए देश के प्रति शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और पृथला के विधायक नैनपाल रावत के अलावा तमाम अधिकारी मौजूद रहे। भारी संख्या में मौजूद गांव वासियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों के माध्यम से लाभ उठाया। इस मौके पर मनोहर लाल ने फतेहपुर बिल्लौच के रहने वाले तीन बच्चों के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर हाथों हाथ पेंशन बन जाने पर गम के बुजुर्ग बहुत खुश दिखाई दिए और सरकार को दुआ दी। 

2 महीने तक चलेगी ये यात्रा 

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आज से शुरू हो रही है, जो ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों में अगले दो महीने तक चलेगी। उन्होंने गांववासियों को कहा कि यह आपका सौभाग्य है कि इस संकल्प यात्रा की शुरुआत आपके गांव से हो रही है। इस संकल्प यात्रा को लेकर उन्होंने गांव वासियों को अपने दिल पर हाथ रखकर संकल्प करने की शपथ दिलाई कि हम भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लेते हैं तथा गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। हम भारत की एकता को मजबूत और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे और नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। 

मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जातिवाद में विश्वास नहीं रखते। उन्होंने कहा है कि दो ही जातियां हैं, एक अमीर और एक गरीब। उन्होंने कहा कि जातिगत को लेकर अगर हमारे मन में कोई बात आएगी तो हम सिर्फ और सिर्फ गरीबों के लिए ही काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक, हरियाणवी एक है और मैं 2 लाख करोड़ 80 लाख लोगों को अपना परिवार मानता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कोई अपने परिवार के लिए काम करता है। इस तरह मैं भी अपने परिवार के लिए काम कर रहा हूं। सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने जितना काम किया हमने उनसे डबल किया और खर्च भी उनसे कम किया l उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमने करप्शन को खत्म किया है। 

वहीं इस मौके पर खुशी जताते हुए लाभार्थी बुजुर्गों ने बताया कि उनकी पेंशन नहीं बन पा रही थी, लेकिन यहां पर उनकी पेंशन बिना कुछ लिए दिए और भाग दौड़ किए बिना हाथों हाथ बना दी गई है और हमें अगले महीने से पेंशन मिलनी भी शुरू हो जाएगी। यह सरकार का बहुत ही बढ़िया काम है और हम सभी तहे दिल से सरकार का धन्यवाद करते हैं। एक लाभार्थी ने बताया कि वह अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने आया था जो यहां बिना भाग दौड़ के बन गया है हम सरकार के कामों से बहुत खुश हैं। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!