CM खट्टर की PM मोदी से मुलाकात, परियोजनाओं के उद्घाटन का दिया न्यौता

Edited By Isha, Updated: 12 Jul, 2023 08:47 AM

cm khattar met pm modi invited to inaugurate projects

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके सरकारी आवास पर मंगलवार को मुलाकात कर उन्हें राज्य में भारी वर्षा के कारण वर्तमान हालात तथा पूरी हुई केंद्रीय परियोजनाओं की जानकारी देने के साथ कुछ बड़ी परियोजनाओं...

चंडीगढ़/नयी दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके सरकारी आवास पर मंगलवार को मुलाकात कर उन्हें राज्य में भारी वर्षा के कारण वर्तमान हालात तथा पूरी हुई केंद्रीय परियोजनाओं की जानकारी देने के साथ कुछ बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया। इस मुलाकात के बाद हरियाणा भवन में मीडिया को श्री खट्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री को प्रदेश में जलभराव तथा बाढ़ जैसी वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया है। ज्यादा जलभराव वाले निचले स्थानों से लोगों को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा है। रविवार और सोमवार को बरसात के कारण यमुना नदी का पानी तीन लाख 60 हजार क्यूसिक को छू गया था लेकिन आज जल स्तर तीन लाख क्यूसिक से नीचे आ गया है।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अम्बाला क्षेत्र में जलभराव इसलिए ज्यादा हुआ क्योंकि वहां पर दोनों तरफ से पानी की मार पड़ी। एक तरफ से एसवाईएल नहर में पानी आ गया तथा दूसरी तरफ से घग्गर और टांगरी नदियों में उफान से जलभराव की स्थिति बनी। इससे उस क्षेत्र के 12-13 गांवों पर प्रभाव पड़ा और उन गांवों के लगभग 25 से 30 हजार लोगों को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। उन्हें सार्वजनिक स्थलों जैसे स्कूल, बैंकेट हॉल आदि में रखा गया है और प्रशासन, एनडीआरएफ तथा सेना सभी मिलकर राहत व बचाव कार्यो में लगे हैं। इन लोगों के लिए भोजन, पानी तथा जरूरी वस्तुएं पहुंचाई जा रही है। इसके लिए व्यवस्थाएं कर दी गई है। उनके लिए अलग से कैंटीन की व्यवस्था की गई है तथा बहुत सारी सामाजिक संस्थाएं भी राहत व बचाव कार्यो में सहयोग कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पानीपत में भी एक स्थान पर नहर में कटाव हुआ था, जिसे नियंत्रित कर लिया गया है। पंचकूला में कुछ पुल टूटे हैं और मोरनी क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है।

बारिश रूकने के बाद सभी विभाग अपने-अपने तौर पर व्यवस्थाएं ठीक करेंगे तथा आने वाले 24 से 48 घंटों में स्थिति सामान्य होने की आशा है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण सड़कों, पुलों और ढांचागत सुविधाओं को हुये नुकसान का आंकलन किया जा रहा है1 उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाया है कि किसी का भी कोई भी नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। श्री खट्टर के अनुसार प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत राज्य को लाल डोरा मुक्त करने केंद्रीय योजना को पूरा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। इसी प्रकार ग्राम सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से भारत नैट परियोजना के अंर्तगत गांवों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ने की परियोजना भी पूरी कर ली गई है। इसके तहत सभी सार्वजनिक सेवाओं ग्राम सचिवालय, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पीएचसी, सीएचसी आदि सभी संस्थाओं को इंटरनेट से जोड़कर हरियाणा में आईटी क्षेत्र में बड़ा काम पूरा कर लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने हरियाणा में कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का भी प्रधानमंत्री को न्यौता दिया है। इन परियोजनाओं में गुरूग्राम तथा नूंह जिलों में अरावली सफारी पाकर् विकसित करने और रेवाड़ी में एम्स स्थापित करने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। इनका शिलान्यास किया जाना है। इसी प्रकार अंबाला-कोटपुतली राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-152डी, जो कि ग्रीन फील्ड मार्ग है, का भी विधिवत रूप से लोकार्पण करने का प्रधानमंत्री से आग्रह किया है। एक अन्य सवाल पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुये कहा कि लोग तो रात में सपना लेते है लेकिन कांग्रेसी नेता दिन में भी सपने देखते है। जिस प्रकार से 10 वर्ष पूर्व केंद्र और राज्य में इन्होंने जो कारनामे किए, वे जनता को आज भी याद हैं इसलिए हरियाणा की जनता कभी भूलकर भी इनके कुचक्र में नहीं फंसेगी। वह एक अच्छा, उचित व पारदर्शी शासन चाहती है, जो वर्तमान में चल रहा है। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद जगाये रखते है क्योंकि यदि ऐसा नहीं करेंगे तो जो थोड़े बहुत लोग उनके साथ बचे है वे भी साथ नहीं रहेगें। लोगों को अपने साथ बांधे रखने के लिए मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद जगाये रखते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!