CM खट्टर ने सरकारी स्कूलों को दी बड़ी सौग़ात, ड्यूल डेस्क खरीद के लिए मिला 25-25 लाख रुपये का अधिकार
Edited By Gourav Chouhan, Updated: 13 Aug, 2022 09:33 PM

15 अगस्त की पूर्व संध्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी स्कूलों और उनमें पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दी है। विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन समिति को किसी भी तरह के सिविल कार्य और ड्यूल डेस्क की खरीद के लिए 25-25 लाख रुपये तक कि...
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी स्कूलों और उनमें पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दी है। विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन समिति को किसी भी तरह के सिविल कार्य और ड्यूल डेस्क की खरीद के लिए 25-25 लाख रुपये तक कि खरीद के अधिकार दिए गए हैं। सीएम मनोहर लाल की घोषणा पर कार्य करते हुए विभाग ने स्कूली स्तर पर प्रत्येक छात्र तक ड्यूल डेस्क पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत करनाल और यमुनानगर जिले से सफलतापूर्वक हो चुकी है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में जुलाई माह में हुई बैठक में अतिरिक्त मुख्यसचिव डॉ महावीर सिंह और निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग डॉ अंशज सिंह ने यमुनानगर के जगाधरी ब्लॉक में सिविल कार्यों और करनाल के करनाल ब्लॉक में ड्यूल डेस्क की खरीद को लेकर स्कूल प्रिंसिपल और जिला स्तर के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए थे।
जिसके बाद दोनों ही ब्लॉक में सिविल कार्य और डेस्क खरीद सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। इस पूरी प्रक्रिया को सिर चढाने के लिए एसीएस डॉ महावीर सिंह की ओर से सहायक निदेशक नंदकिशोर वर्मा की बतौर नोडल ऑफिसर ड्यूटी लगाई गई थी। फिलहाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस महत्वकांक्षी योजना से ना केवल सरकारी स्कूल के हर बच्चे तक ड्यूल डेस्क पहुंचेगा, बल्कि स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बड़ा सुधार होगा। योजना का सबसे बड़ा लाभ यही होगा कि अब स्कूलों को अपने आवश्यक निर्माण और मरम्मत या खरीद कार्यों के लिए जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। वर्णयोग है कि जटिल टेंडर प्रक्रिया और लम्बी कागजी कार्रवाई की वजह से विभाग 2016 के बाद से अब तक बड़े स्तर पर ड्यूल डेस्क नहीं खरीद पाया है।
निदेशक सेकेंडरी और मौलिक शिक्षा विभाग डॉ अंशज सिंह के मुताबिक 17 अगस्त को शिक्षामंत्री कंवरपाल योजना के प्रथम चरण की शुरुआत करते हुए प्रत्येक जिले से एक खण्ड का सिविल कार्य के लिए और एक खण्ड का ड्यूल डेस्क खरीद के लिए ड्रॉ सिस्टम से चयन करेंगे।खास बात ये रहेगी कि जिस खण्ड को डेस्क खरीद या सिविल वर्क के लिए चुना जाएगा, वहां ये पूरा कार्य केवल स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के द्वारा ही किया जाएगा। एसएमसी को शिक्षा मुख्यालय या किसी भी दफ्तर के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। विभाग की ओर से ड्यूल डेस्क की डिमांड स्कूलों से मांगी जा रही है, ताकि जल्द से जल्द इस योजना को पूरा किया सके। विभाग की योजना है कि प्रत्येक जिले से एक-एक खण्ड पर कार्य शुरू किया जाए, ताकि सिलसिलेवार पूरे प्रदेश में ड्यूल डेस्क और सिविल कार्य पूरे किए जा सके। सम्भवतः हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। जो स्कूल प्रबंधन समितियों को इतनी मजबूती के साथ विकास में भागीदार बनाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

शहीद अग्निवीरों के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला

CM सैनी का बड़ा ऐलान, हरियाणा में अब इन गांवों में नहीं खुलेगी शराब की दुकान

Good News: टीजीटी शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, ड्यूटी को लेकर किया बड़ा फैसला

पंजाब का CM गीदड़ भभकी दे रहा है और हरियाणा की कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर रही: अभय चौटाला

HKRNL कर्मचारियों से जुड़ी खबर, सैनी सरकार ने दी बड़ी राहत, किया ये ऐलान

यहां लगेगी पूर्व CM चौ. भजनलाल की छठी प्रतिमा! कुलदीप व भव्य बिश्रोई के निमंत्रण पर CM करेंगे अनावरण

सर्वदलीय बैठक के बाद CM सैनी ने की प्रेस कॉन्फेंस, बोले- चुप नहीं रहेगा हरियाणा...

Haryana Family ID: सरकार का बड़ा कदम, फैमिली ID में गलतियों को सही करने के लिए स्कूल के छात्रों को...

सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेना अब होगा आसान, डॉक्युमेंट का नहीं होगा झंझट, शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश

सिरसा में साइक्लोथॉन यात्रा का समापन, CM सैनी बोले- जिले में मिला अच्छा रिस्पांस