Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Dec, 2024 04:45 PM
सिरसा में एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में सीएम फ्लाइंग की टीम को शक के दायरे में दस्तावेज और डिग्री बरामद हुए हैं।
सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा में एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग की सूचना मिलते ही अफरा- तफरी मच गई। मौके पर इंस्टीट्यूट में स्टाफ की 4 लड़कियां ही मौजूद थी। इस रेड को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने जानकारी दी।
बता दें सीएम फ्लाइंग को प्राइवेट इंस्टीट्यूट में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट बनाने की शिकायत मिली थी। इन शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने रेड की। रेड में सीएम फ्लाइंग की टीम को शक के दायरे में दस्तावेज और डिग्री बरामद हुए हैं। इसके साथ फर्जी डिग्री छापने के कागज भी मौके पर मिले हैं। इसके अलावा इंस्टीट्यूट से B.Sc एग्रीकल्चर और इंजीनियर की फर्जी डिग्री के साथ 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट भी मिले हैं। साथ में इंस्टीट्यूट में छत्तीसगढ़ बोर्ड, उत्तर प्रदेश की कई यूनिवर्सिटीज और ओपन स्कूल की मोहरे मिली है।
इस रेड को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्राथमिक जांच में लग रहा कि यहां पर फर्जी डिग्री छापी जा रही हैं। इंस्टीट्यूट का मालिक अभी गायब है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)