Edited By Saurabh Pal, Updated: 18 Jul, 2023 02:47 PM

जिले के कच्चा कैम्प में संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 9वीं के एक छात्र फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी के मुताबिक छात्र अपनी मां के साथ अपने मामा एक घर जा रहा था, लेकिन जैसे ही वह अपनी मां के साथ पानीपत बस स्टैंड पर पहुंचे तो अचानक छात्र ने...
पानीपत (सचिन शर्मा) : जिले के कच्चा कैम्प में संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 9वीं के एक छात्र फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी के मुताबिक छात्र अपनी मां के साथ अपने मामा एक घर जा रहा था, लेकिन जैसे ही वह अपनी मां के साथ पानीपत बस स्टैंड पर पहुंचे तो अचानक छात्र ने मामा के घर जाने से इंकार कर दिया और वापस अपने घर चला गया।
जिसके करीब 1 घंटे बाद छात्र के दादा ने कमरे में फांसी के फंदे से उसका शव लटकता पाया। परिजनों ने बताया कि किसी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था। वह ठीक ठाक अपनी मां के साथ अपने मामा के घर जा रहा था। उसने किस वजह से फांसी लगाई उन्हें समझ नहीं आ रहा है।
वहीं छात्र के मामा विकी ने छात्र की अचानक हुई मौत को लेकर संदेह जताया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से छात्र की गर्दन पर निशान मिले हैं उन्हें ऐसा लगता है कि यह मर्डर भी हो सकता है। जिसकी जांच होनी चाहिए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)