स्कूल बस बच्चों के बीत झड़प, 12वीं के छात्र पर कड़े से हमला... सिर व कंधे में आई चोटें

Edited By Isha, Updated: 18 Sep, 2024 12:23 PM

class 12 student brutally attacked in school bus injured in head and shoulder

जनपद के गांव भंभेवा निवासी 12वीं कक्षा के एक छात्र पर गांव के ही 2 युवकों द्वारा स्कूल बस के अंदर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र को कड़े से सिर व कंधे में चोटें मारी गई हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों

जींद: जनपद के गांव भंभेवा निवासी 12वीं कक्षा के एक छात्र पर गांव के ही 2 युवकों द्वारा स्कूल बस के अंदर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र को कड़े से सिर व कंधे में चोटें मारी गई हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। घायल छात्र को उपचार के लिए जींद के सिविल अस्पताल ले लाया गया। मामले की सूचना पाकर थाना पिल्लूखेड़ा पुलिस अस्पताल पहुंची तथा घायल छात्र के बयान दर्ज किए।

थाना पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी शिकायत में गांव भंभेवा निवासी अक्षर (17) पुत्र सुनील ने बताया कि वह गोहाना के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। वह स्कूल बस के माध्यम से ही विद्यालय में आवागमन करता है। हर रोज की तरह विद्यालय की छुट्टी होने के बाद जब वह 13 सितम्बर को स्कूल बस में अपने घर वापस लौट रहा था तो उसके अलावा बस में अन्य कई विद्यार्थी भी थे। जब बस पुरानी नहर से गांव भंभेवा की तरफ आई तो नहर के पास बस रुक गई। तभी अचानक बस में अगली खिड़की से गांव भंभेवा निवासी नितिन चढ़ गया, जो हाथ में कड़ा लिए हुए था। 

वहीं बस में पहले से बैठे ऋतिक ने उसे पीछे से पकड़ लिया तथा नितिन ने एकदम कड़े से उसके सिर में 3-4 वार किए। बाद में ऋतिक ने भी कड़े से उसके कंधे पर कई वार किए जिससे वह बस में सीट से नीचे गिर गया। इस पर दोनों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए बस से उतर कर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद उसे उपचार के लिए जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। थाना पिल्लूखेड़ा में अक्षर की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!