Edited By Gourav Chouhan, Updated: 20 Feb, 2023 08:05 PM

ई-टेंडरिंग और अन्य मांगो लेकर विरोध कर रहे सरपंचो और पुलिस के बीच झड़प हो गई...
जींद (अमनदीप पिलानिया) : ई-टेंडरिंग और अन्य मांगो लेकर विरोध कर रहे सरपंचो और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि सरपंच प्रदर्शन करते हुए जब डीसी ऑफिस पहुंचे तो डीसी ने ज्ञापन लेने के लिए नीचे आने से मना कर दिया। जब डीसी काफी देर तक नीचे नहीं आये तो सरपंच बिफर गए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने सरपंचों को डीसी ऑफिस के गेट से उठने का अल्टीमेटम दिया लेकिन सरपंच टस से मस न हुए। आखिर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने लाठीचार्ज के आदेश दिए और जबरदस्त हंगामा हुआ। लाठीचार्ज के बाद सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस एक्शन के बाद सरपंचों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
सरपंचो ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की है। इतना ही नहीं इस दौरान महिलाओं के साथ भी ज्यादती की गई। उन्होंने कहा कि अब सरकार के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया की सरपंच कई घंटे तक डीसी ऑफिस के गेट पर बैठे रहे। पुलिस ने सरपंचो को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं उठे। उन्होंने कहा कि सरपंचो पर कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है। प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)