Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 26 Dec, 2022 11:27 PM

यमुनानगर के बिलासपुर में एक दुकानदार पर गंडासी से जानलेवा हमला कर 30 हजार रुपए नकदी लूटने वाले दो आरोपियों को सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार किया है।
यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): यमुनानगर के बिलासपुर में एक दुकानदार पर गंडासी से जानलेवा हमला कर 30 हजार रुपए नकदी लूटने वाले दो आरोपियों को सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। डीएसपी रजत गुलिया ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले की जानकारी दी। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लुटे हुए कैश और बाइक बरामद की है।
बता दें कि एक दिन पहले शाम को बिलासपुर अनिल अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी दो नकाबपोश बदमाश उसकी दुकान में घुस जाते हैं और ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर देते हैं। बदमाशों ने उस पर गंडासी से वार कर घायल कर दिया। गल्ले से नकदी लूटकर भाग निकलते हैं। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में भी रिकार्ड हुई थी। पुलिस ने इस मामले में गाढ़वाली माजरा निवासी अंकुश और बमनोली के विपिन उर्फ विपि को गिरफ्तार किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)