Edited By Gourav Chouhan, Updated: 23 Feb, 2023 07:41 PM

जिले की सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए चेक बाउंस के मामले में अदालत से पीओ करार किए हुए भगोड़े आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है...
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जिले की सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए चेक बाउंस के मामले में अदालत से पीओ करार किए हुए भगोड़े आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र बृजलाल निवासी ढाणी गोपाल जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ नरवाना निवासी विक्रम ने अदालत में चेक बाउंस मामले में केस दायर किया हुआ था। आरोपी राजकुमार अदालत में हाजिर नहीं हुआ। अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया। जिस पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 174ए के तहत थाना सिटी नरवाना में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी करीब 6 महीने से फरार चल रहा था। सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली थी की आरोपी राजकुमार नरवाना से भुना की तरफ जाने वाला है। सीआईए टीम ने बदौवाल टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करके आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए थाना सिटी नरवाना के हवाले कर दिया है। कल पेश अदालत किया जायेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)