Edited By Manisha rana, Updated: 01 Sep, 2024 07:54 AM
हरियाणा में चोरी, डकैती, लूट के मामले लगातार सामने आ रहे है जहां अंबाला में लगातार हो रही बाइक चोरियों के बीच सीआईए के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सीआईए की टीम ने तीन ऐसे चोरों को पकड़ा है जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी किए हुए दोपहिया वाहन...
अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा में चोरी, डकैती, लूट के मामले लगातार सामने आ रहे है जहां अंबाला में लगातार हो रही बाइक चोरियों के बीच सीआईए के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सीआईए की टीम ने तीन ऐसे चोरों को पकड़ा है जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी किए हुए दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। अंबाला पुलिस की सीआईए -1 की टीम ने चोर गिरोह को पकड़कर उनके पास से दो दर्जन दोपहिया वाहन रिकवर किए हैं।
सीआईए इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मोटरसाइकिल अंबाला और पंजाब के इलाकों से चोरी किए गए थे। जिन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है, उनमें से दो युवक सिर्फ अपने रोजमर्रा के ऐशो आराम के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और एक अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात करता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)