चीका में 'चिट्टे' ने ले ली युवक की जान, टीका लगाते-लगाते ही निकल गए प्राण

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Nov, 2023 09:10 AM

chitte  took the life of a young man in cheeka

हरियाणा व पंजाब की सीमा पर स्थिति गुहला चीका हलके में भी नशा रूपी बीमारी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जिसके चलते विशेषतौर पर युवा नशे की दलदल में फंसकर अपनी जान गंवा रहे हैं।

गुहला चीका : हरियाणा व पंजाब की सीमा पर स्थिति गुहला चीका हलके में भी नशा रूपी बीमारी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जिसके चलते विशेषतौर पर युवा नशे की दलदल में फंसकर अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं लीलू राम नाम का एक युवक नशे (चिट्टे) की भेंट चढ़ गया और देखते ही देखते दम तोड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक उपमंडल के गांव खरौदी का रहने वाला था और उसके पास राज मिस्त्री का हुनर भी था परंतु चिट्टे की लत ने ना केवल एक होनहार दस्तकार को खो दिया अलबत्ता उसका परिवार भी उजड़ गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह वह खरौदी से गांव कल्लरमाजरा की तरफ अपने काम बाइक पर जा रहा था कि कल्लरमाजरा से कुछ पहले वह सड़क के एक तरफ खदानों में बैठ गया और एक पेड़ की आड़ लेकर चिट्टे के नशे का टीका लगाने लगा। चिट्टे की डोज ज्यादा व | इतनी खतरनाक थी कि वह पूरा | टीका भी नहीं लगा पाया और टीका लगाते लगाते टीका उसके हाथ में ही रह गया और उसके प्राण पखेरू उड़ गए। उक्त युवक के हाथ में | देसी दारू का एक खाली क्वार्टर भी मिला है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त युवक ने पहले शराब पी और जब उसका नशा पूरा नहीं हुआ तो उसने टीका लगाया और जान गंवा बैठा। घटना की सूचना मिलते ही सीटी थाना प्रभारी राजेश कुमार दल-बल सहित पहुंचे और मौके पर मृतक के परिजनों को भी बुला लिया गया। बाद में पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

 

मौके पर ही लोगों ने किया गुस्से का इजहार

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ही दर्जनों लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस की मौजूदगी में ही अपनी भड़ास निकाली। लोगों का कहना था कि कल्लरमाजरा सहित गुहला के कई गांव नशे के हब बन गए हैं और चिट्टा तो यहां गली- गली में बिक रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस पहले तो कोई कार्रवाई ही नहीं करती और यदि करती भी है तो खानापूर्ति करके छोड़ देती है। 

 

क्या कहना है एस.एच.ओ. का

इस सम्बन्ध में मौके पर ही थानाध्यक्ष ने कहा कि जब कोई घटना घट जाती है तो लोग भी नशा बिकने के बारे में कहते हैं परंतु नशा करने वालों एवं बेचने वालों को पकड़वाना तो दूर की बात अलबत्ता उनके नाम भी नहीं बताए जाते। उन्होंने लोगों का गुस्सा शांत करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई नशे का कारोबार करता है तो फिर उसकी गुप्त सूचना ही उन्हें दे दें, उनका कहीं भी नाम उजागर नहीं किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!