Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Feb, 2025 02:09 PM

पिछले करीब एक साल से बॉर्डर पर मांगों को लेकर बैठे किसानों से केंद्र सरकार की वार्ता से पहले दादरी जिला की अठगामा खाप ने अपने तेवर बदलते हुए सरकार को चेतावनी दी है।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : पिछले करीब एक साल से बॉर्डर पर मांगों को लेकर बैठे किसानों से केंद्र सरकार की वार्ता से पहले दादरी जिला की अठगामा खाप ने अपने तेवर बदलते हुए सरकार को चेतावनी दी है।
खाप के प्रधान रणबीर सिंह ने कहा कि किसान संगठनों की मांगों के अलावा किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार द्वारा सकारात्मक रवैया अपनाकर जल्द मामला सुलझाए। अगर सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो जल्द ही सर्वजातीय महापंचायत बुलाकर बड़े फैसले लिए जाएंगे।
अठगामा खाप के प्रधान रणबीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को किसान संगठनों के साथ सकारात्मक वार्ता करके किसानों की मांगों को पूरा करें। अगर सरकार ने किसानों की मांगे पूरी नहीं करती है तो जल्द ही खाप द्वारा सर्वजातीय खाप महापंचायत बुलाएगी।
महापंचायत में बड़े निर्णय लिये जाएंगे और किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए किसान आंदोलन के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। किसान आंदोलन की दादरी जिला से चिंगारी उठेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)