Edited By Gourav Chouhan, Updated: 13 Oct, 2022 06:04 PM

इस लिस्ट में बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के ताऊ चंद्रमोहन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कुल 39 नेताओं के नाम शामिल हैं।
हिसार: आदमपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जय प्रकाश के नाम का ऐलान होने के बाद अब पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के ताऊ चंद्र मोहन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कुमारी सैलजा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कुल 39 नेताओं के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि उम्मीदवार के चयन के लिए प्रक्रिया का पालन ना होने का आरोप लगाने वाली किरण चौधरी का नाम भी प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)