Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Oct, 2025 02:42 PM
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में करनाल के रहने वाले 6 लोगों की मौत हो गई। जिसका सीसीटीवी फूटेज सामने आया है।
करनाल : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में करनाल के रहने वाले 6 लोगों की मौत हो गई। जिसका सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे से एक कार टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के खरपच्चे उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे। पानीपत-खटीमा मार्ग पर उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमें सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि करनाल के फरीदपुर गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह की पिछले दिनों कैंसर से मौत हो गई थी। बुधवार सुबह महेंद्र की पत्नी, जीजा, उसकी 2 बहनें और एक बच्चा अर्टिगा कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। कार ड्राइवर चला रहा था। सुबह साढ़े 5 बजे के करीब खटीमा रोड पर उनकी कार सामने आ रहे ट्रक से टकरा गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। तितावी पुलिस को भी सूचना दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोगों को एक-एक कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)