Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 May, 2025 09:42 PM

हरियाणा से लगातार पकड़े जा रहे पाकिस्तान की जासूसी करने वालों पर प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है। हरियाणा से अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा से लगातार पकड़े जा रहे पाकिस्तान की जासूसी करने वालों पर प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है। हरियाणा से अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मंत्री कृष्णलाल पंवार ने बताया कि कल 20 मई को सीएम सैनी ने इसके लिए चंडीगढ़ में मंत्रियों व विधायकों की मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में यूट्यूबरों के लिए नियम बनाने के बारे में चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है, जिसको लेकर वह सरकार से इस बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसंपर्क अधिकारी द्वारा लोकल यूट्यूबर की आइडेंटी की जानकारी होनी चाहिए, जिससे उसकी पहचान हो सके। सोशल मीडिया का भी कर्तव्य बनता है कि देश के खिलाफ ऐसी चीजें न दिखाए जिससे नुकसान हो।
बता दें कि अभी तक हरियाणा कई आरोपियों का पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें प्रमुख नाम जैसे ज्योति मल्होत्रा (हिसार), देवेंद्र सिंह ढिल्लों (कैथल), अरमान और तारीफ (नूंह), और नोमान इलाही (पानीपत) इनके प्रमुख हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)