Edited By Isha, Updated: 19 Dec, 2024 11:45 AM
बस स्टैंड के पास निर्माणाधीण भवन की दीवार गिरने से दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत के मामले में पुलिस ने मकान मालिक पर केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि मकान मालिक ने हादसे के बाद मदद के बजाय पीड़ित व्यक्ति को धमकाकर भगा दिया
कोसली: बस स्टैंड के पास निर्माणाधीण भवन की दीवार गिरने से दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत के मामले में पुलिस ने मकान मालिक पर केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि मकान मालिक ने हादसे के बाद मदद के बजाय पीड़ित व्यक्ति को धमकाकर भगा दिया। पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया है।
मध्य प्रदेश के जिला कटनी के गांव मोहनिया निवासी मुकेश उर्फ विनोद चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह सात दिसंबर को पत्नी सरस्वती और दो वर्षीय बेटी सृष्टि के साथ सुबह 8 बजे काम के लिए मकान मालिक बसंत कुमार के पास गया था। कोसली रेलवे स्टेशन के पास चिनाई का काम चल रहा था। इस दौरान वह अपने काम में लग गया। इस बीच बसंत ने साइट के ठेकेदार को मिट्टी उठाने के लिए कहा, जबकि उसने ठेकेदार और मालिक को दो-तीन बार कहा कि वह मिट्टी न उठाएं, इससे दीवार गिर सकती है। लेकिन, उन्होंने बात नहीं सुनी। कुछ समय बाद पत्नी सरस्वती व बेटी पर दीवार गिर गई।
मुकेश ने बताया कि बसंत कुमार के कहे अनुसार उसकी पत्नी दीवार गिरने वाले स्थान के पास ही काम कर रही थी। जैसे-तैसे आसपास के लोगों के साथ मिलकर मलबे को हटाकर, पत्नी और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सृष्टि को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित का आरोप है कि मकान मालिक ने पत्नी का सही से इलाज भी नहीं कराया और अस्पताल से छुट्टी करवाकर कहा कि 10 हजार रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करके अपने गांव वापस चला जाए।
मुकेश का आरोप है कि मौके पर मकान मालिक के साथ अन्य लोग भी थे। वे लोग उन्हें बार-बार जाने के लिए धमका रहे थे। वह डर के कारण अपने गांव चला गया। गांव गया तो पत्नी को वहां पर अस्पताल में भर्ती कराया। अभी तक पत्नी ठीक नहीं है। पीड़ित का कहना है अब उसने कोसली थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।