हरियाणा में भी उठा राजस्थान में हुई बच्चे की हत्या का मामला, कैथल में हुआ जोरदार प्रदर्शन

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 24 Aug, 2022 10:07 PM

case of child murder in rajasthan also raised in kaithal of haryana

राजस्थान में एक अनुसूचित जाति के छात्र द्वारा अध्यापक की मटकी से पानी पीने को लेकर बेरहमी से पीट पीट कर निर्दोष छात्र की हत्या करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा।

कैथल(जयपाल): राजस्थान में एक अनुसूचित जाति के छात्र द्वारा अध्यापक की मटकी से पानी पीने को लेकर बेरहमी से पीट पीट कर निर्दोष छात्र की हत्या करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। जिसका विरोध राजस्थान तथा अन्य राज्यों के बाद अब हरियाणा के कैथल में भी इसका असर देखने को मिला है। इस बीच एससी बीसी मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रोष मार्च निकाल कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दे कि आज एससी बीसी मोर्चा के सदस्य कैथल की जवाहर पार्क में इकट्ठा हुए और एक शोक सभा का आयोजन किया। सभा के बाद सभी सदस्य इकट्ठा होकर रोष मार्च निकालते हुए कैथल के लघु सचिवालय में पहुंचे और अपना ज्ञापन सौंपा।

 

PunjabKesari


प्रदर्शनकारी नेताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम सभी सामाजिक संगठन एवं जातीय समूह सभी इकट्ठे होकर विरोध करते हैं कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके हैं, परन्तु सामाजिक ताने बाने से आज भी छुआछूत का जहर पनपा हुआ है। जिसका उदाहरण जालौर काण्ड, राजस्थान है। जिसमें कि एक 9 वर्ष के बच्चे ने पानी पीने के लिए केवल पानी की मटकी को छु लिया, बस इसी बात से ही उसके अध्यापक ने उसे बेरहमी से पिट-पिट कर मार डाला, ऐसे बेरहम अध्यापक को फांसी की सजा भी कम है। फिलहाल राजस्थान से उठी न्याय की मांग पूरी देश में इस समय चल रही है, इसी बीच सभी सामाजिक संगठन निर्दोष बच्चे के लिए सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं !

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!