भिवानी में सब इंस्पेक्टर सहित तीन पर दर्ज हुआ केस, जानिए क्या है मामला

Edited By Isha, Updated: 08 Apr, 2025 10:30 AM

case filed against three people including sub inspector in bhiwani

गांव कायला में खेत में काम करते समय एक व्यक्ति पर हमले के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया। इस पर पीड़ित पक्ष ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर अब इस मामले में सदर पुलिस थाना के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर भूषण सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित...

भिवानी: गांव कायला में खेत में काम करते समय एक व्यक्ति पर हमले के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया। इस पर पीड़ित पक्ष ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर अब इस मामले में सदर पुलिस थाना के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर भूषण सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।

 

गांव कायला निवासी मनोज ने पुलिस को बताया था कि 22 मई 2023 की दोपहर तीन बजे वह अपने खेत में पानी लगा रहा था। इसी दौरान उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में उसकी अंगुली पर गंभीर चोट आई थी। आरोपियों ने उसे डंडों से काफी पीटा। उसके शोर मचाने पर शीला वहां आई थी।
 

आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उसे इलाज के लिए पीएचसी खरक भेजा गया, जहां डॉक्टर नहीं मिलने पर उसे भिवानी नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया था। इसके बाद उसे एमएलआर के लिए वापस खरक पीएचसी भेजा गया था। वहां पर उसकी अगले दिन एमएलआर काटी गई। गंभीर चोट की वजह से 23 से 27 मई तक वह इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल रहा। 25 मई को उसके बाएं हाथ की अंगुली का ऑपरेशन हुआ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!