Edited By Isha, Updated: 11 Apr, 2025 01:09 PM

बडागुढ़ा क्षेत्र के बीरूवाला गुढ़ा में बुधवार देर शाम को अंडे की रेहड़ी के पास खड़े लोगों को कार सवार व्यक्ति ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग गया। टक्कर लगने से चार लोग
सिरसा: बडागुढ़ा क्षेत्र के बीरूवाला गुढ़ा में बुधवार देर शाम को अंडे की रेहड़ी के पास खड़े लोगों को कार सवार व्यक्ति ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग गया। टक्कर लगने से चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है और निजी अस्पताल में उपचार
मौके पर मौजूद दूसरे लोगों ने डायल 112 पर हादसे की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने घायल को सिरसा नागरिक अस्पताल पहुंचाने के साथ अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, कार को पुलिस जब्त कर थाने में ले गई।
विज्ञापन
लोगों में अफरतफरी मची
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम को बड़ागुढ़ा के मुख्य चौक के अंडे की रेहड़ी पर कुछ लोग खड़े थे। वहीं, कुछ लोग दूसरी रेहड़ियों से सामान खरीद रहे थे। तभी अचानक एक गाड़ी आई और पीछे से उनको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि रेहड़ी दूर खेत में जा गिरी। हादसे के बाद लोगों में अफरतफरी मच गई।|