Edited By Manisha rana, Updated: 16 Sep, 2023 10:05 AM

रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव ओढी के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में कंपनी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर की मौत हो गई। वह राजस्थान के नीमराणा स्थित एक कंपनी से काम निपटाकर वापस दिल्ली जा रहा था। पुलिस ने फरार कार चालक...
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव ओढी के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में कंपनी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर की मौत हो गई। वह राजस्थान के नीमराणा स्थित एक कंपनी से काम निपटाकर वापस दिल्ली जा रहा था। पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राइवेट कंपनी में करता था नौकरी
जानकारी के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के कृष्ण विहार स्थित भारत शक्ति पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले सुधीर सागर प्राइवेट कंपनी में बतौर सिक्योरिटी सुपरवाइजर कार्यरत थे। वह कंपनी के काम से रेवाड़ी के साथ लगते राजस्थान के औद्योगिक कस्बा नीमराणा में एक कंपनी में आए हुए थे। बाइक से वापस लौटते वक्त दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव ओढी के समीप उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सुधीर सागर बाइक सहित दूर जा गिरा। उनका तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बड़े भाई विनोद कुमार की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)