Edited By Manisha rana, Updated: 14 Aug, 2025 12:21 PM

कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) पर देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई।
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) पर देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई। जिस वक्त हादसा हुआ, उसमें केवल एक व्यक्ति सवार था। जलने की बदबू आने पर ड्राइवर ने कार रोकी और उसके नीचे उतरते ही कार में ब्लास्ट के बाद आग लग गई।
गुरमीत सिंह निवासी मसाना के मुताबिक वह अपनी डस्टर कार में धंतौड़ी से अपने गांव मसाना जा रहा था। जीटी रोड पर चलते हुए बीच रास्ते उसे कार से कुछ सड़ने और जलने की बदबू आई। उसने तुरंत अपनी कार को हाईवे से सर्विस रोड पर रोक लिया और चेक करने के लिए नीचे उतरा। यह गाड़ी 9 साल पुरानी है। जैसे ही उसने कार का बोनट खोला तो ब्लास्ट के साथ कार से आग की भयंकर लपटें निकलने लगीं। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। उसने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। टीम को आग पर काबू पाने में आधा घंटा से ज्यादा का समय लगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)