विनेश फोगाट के औचक निरीक्षण की कैप्टन योगेश बैरागी ने खोली पोल, कह दी ये बात

Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Apr, 2025 08:25 PM

captain yogesh bairagi hits back at vinesh phogat allegations in wheat weighing

जींद के जुलाना में कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अनाज मंडी में गेहूं के तोल में कथित हेराफेरी के आरोपों पर बीजेपी नेता कैप्टन योगेश बैरागी ने पलटवार किया है। फोगाट ने दावा किया था कि एक किसान के गेहूं की ट्रॉली में तोल के दौरान 2 क्विंटल कम वजन...

जुलाना/जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद के जुलाना में कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अनाज मंडी में गेहूं के तोल में कथित हेराफेरी के आरोपों पर बीजेपी नेता कैप्टन योगेश बैरागी ने पलटवार किया है। फोगाट ने दावा किया था कि एक किसान के गेहूं की ट्रॉली में तोल के दौरान 2 क्विंटल कम वजन दिखाया गया। 

इतिहास में कभी भी 2 क्विंटल की नहीं हुई हेराफेरीः बैरागी 

जवाब में बैरागी ने कहा कि अनाज मंडी के इतिहास में कभी भी 2 क्विंटल की हेराफेरी का मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि उक्त किसान चिड़ी गांव से आया था, जहां उसने अपनी फसल का वजन करवाया था। जुलाना मंडी में दोबारा वजन करवाने पर वजन में अंतर आया। बैरागी ने संभावना जताई कि यह अंतर चिड़ी गांव या जुलाना के कांटे में तकनीकी खराबी के कारण हो सकता है। उन्होंने खुद दो कांटों की जांच की, जहां खाली और भरी ट्रॉली के वजन में केवल 5 किलो का अंतर पाया गया। 

कांग्रेस पर साधा निशाना

बैरागी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री नायब सैनी की कार्यशैली पर कोई सवाल नहीं उठने देंगे और न ही किसी के आरोपों को हावी होने देंगे।" उन्होंने विनेश फोगाट को मिली 4 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यह राशि सम्मान के तौर पर दी थी। फोगाट ने इसे इंटरनेशनल अकादमी के लिए देने की बात कही है, लेकिन बैरागी ने सुझाव दिया कि वह जुलाना में भी खिलाड़ियों के लिए एक अकादमी स्थापित करें।  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बैरागी ने कहा कि कांग्रेस नेता आपस में एक-दूसरे की टांग खींचने में व्यस्त हैं और उनके पास कोई ठोस काम नहीं बचा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अब तक अपना विपक्ष का नेता भी नहीं चुन पाई है। 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!