Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 17 Apr, 2025 09:42 PM

महाराष्ट्र से एक कारोबारी को सोहना में बुलाकर किडनेप कर उसके साथ मारपीट व लूटपाट करने का मामला सामने आया है। लूटपाट के बाद आरोपी उसे सोहना के कॉलेज के निकट छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): महाराष्ट्र से एक कारोबारी को सोहना में बुलाकर किडनेप कर उसके साथ मारपीट व लूटपाट करने का मामला सामने आया है। लूटपाट के बाद आरोपी उसे सोहना के कॉलेज के निकट छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में महाराष्ट्र के बीड़ निवासी शिवाजी महादेव सोनव ने बताया कि वह मेल स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं और साइड बिजनेस में तार पोलिंग का काम करते हैं। बीती 12 अप्रैल को फेसबुक पर तार और प्लास्टिक दाना की एक पोस्ट देखकर संपर्क किया गया। आरोपी मोहित जैन ने वॉट्सऐप पर मैटीरियल की फोटो और रेट भेजे। एडवांस पेमेंट की मांगे जाने पर जब शिवाजी ने मना कर दिया तो उसे सोहना बुलाया गया।
यहां से उसे कार में बैठाकर मेवात की तरफ ले जाया गया। वहां एक घर में पहले से मौजूद 4-5 लोगों ने उन्हें कमरे में बंद कर मारपीट की। आरोपियों ने सोने की चेन, अंगूठी और 10 हजार रुपए छीन लिए। पीडि़ति के फोन से 63 हजार रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी करवा लिया। इसके बाद भी फोनपे व अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 1 लाख 34 हजार रुपए अकाउंट में डलवा लिए। बाद में आरोपी पीड़ित को निरंकारी कॉलेज के पास गाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।