Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Dec, 2025 10:50 PM

बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में शुक्रवार को 36 वर्षीय बिल्डिंग मेटीरियल कारोबारी सुधीर कुमार का शव उनके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
गुड़गांव,(ब्यूरो): बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में शुक्रवार को 36 वर्षीय बिल्डिंग मेटीरियल कारोबारी सुधीर कुमार का शव उनके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस को मौके से एक विस्तृत सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जो मामले की गुत्थी सुलझाने में अहम कड़ी साबित हो सकता है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
मृतक सुधीर ने अपने सुसाइड नोट में आर्थिक प्रताड़ना का जिक्र किया है। परिजनों के मुताबिक सुधीर का अपने चाचा और उनके बेटों सहित कई अन्य लोगों के साथ लाखों रुपये के लेन-देन का पुराना विवाद था। सुसाइड नोट में सुधीर ने लगभग 8 से 10 लोगों के नाम लिखे हैं और आखिरी संदेश में लिखा है,मेरे पैसे लौटा दो। पुलिस ने इस नोट को सील कर दिया है और इसमें लिखे नामों की सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जांच में सामने आया है कि सुधीर पिछले कुछ समय से दोहरी मानसिक मार झेल रहा था। आर्थिक तंगी के साथ-साथ पारिवारिक कलह भी चरम पर थी। चार महीने पहले पत्नी के साथ हुए झगड़े और पुलिस हिरासत के बाद सुधीर काफी आहत था। परिजनों का आरोप है कि उधार दिए गए पैसे वापस न मिलने के कारण वह अपना कारोबार सही ढंग से नहीं चला पा रहा था, जिससे वह गहरे तनाव में था। बिलासपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटा लिए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब परिजनों के विस्तृत बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।