Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jun, 2023 01:56 PM

हिसार जिले के अग्रोहा में गांव नंगथला में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है। सतपाल उर्फ गुल्लू नागर के घर में घुसकर युवक को गोली मारी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया...
हिसार : हिसार जिले के अग्रोहा में गांव नंगथला में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है। सतपाल उर्फ गुल्लू नागर के घर में घुसकर युवक को गोली मारी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है, जिसका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक यह वारदात शनिवार रात की है। मृतक की पहचान जयप्रकाश उर्फ जेपी के रूप में हुई। हमलावरों ने जयप्रकाश के ऊपर कई फायर किए और भाग गए। हमलावर कार में सवार होकर आए थे। यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। सरपंची चुनाव को लेकर जयप्रकाश उर्फ जेपी के पिता सतपाल उर्फ गुल्लू की किसी व्यक्ति के साथ आपसी रंजिश रही। परिवार के लोगों ने भी आपसी रंजिश में हत्या होने का संदेह जताया है। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)