दरवाजे पर खड़ी थी बारात, मनपसंद लहंगा न मिलने तो दुल्हन पक्ष ने किया शादी करने से इंकार

Edited By Manisha rana, Updated: 25 Feb, 2025 09:15 AM

bride s side refused to marry because they did not get their favourite lehenga

दूल्हे की दहेज की डिमांड पर बिना शादी के बारात लौटने की घटनाएं सुनने में आती हैं, लेकिन पानीपत में दुल्हन पक्ष की डिमांड पूरी न होने पर बारात बैरंग लौटा दी गई।

पानीपत (सचिन शर्मा) : दूल्हे की दहेज की डिमांड पर बिना शादी के बारात लौटने की घटनाएं सुनने में आती हैं, लेकिन पानीपत में दुल्हन पक्ष की डिमांड पूरी न होने पर बारात बैरंग लौटा दी गई। दरअसल दुल्हन पक्ष को दूल्हे पक्ष की ओर से लाया गया लहंगा पसंद नहीं आया। साथ ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाने से नाराज हो गए। इस पर मायके वालों ने बारात बैरंग लौटा दी। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा तो डायल-112 के जरिए सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। 

यह घटनाक्रम रविवार रात पानीपत के मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित शादी समारोह में हुआ। दूल्हे के भाई ने कहा कि हमने शादी के लिए करीब दो साल का समय मांगा था, लेकिन लड़की वाले बार-बार दबाव बनाते रहे। हमारे से 10 हजार रुपए हॉल बुक कराने के नाम के लिए। लहंगा कभी 20 हजार तो कभी 30 हजार रुपए का बताया। हमने अभी नया घर बनाया था। किसी तरह ब्याज पर पैसे लेकर हमारे से जो बना, वो हम लेकर आए थे। पहले लड़की की नानी ने कहा कि पांच सोने के जेवर बनवाकर लाओ। दिल्ली चांदनी चौक से लहंगा मंगवाओ। जो हम लहंगा लेकर आए, उसे पुराना बताकर फेरे कराने से मना कर दिया। 35 हजार में गाड़ी किराये पर लेकर आए थे।

वहीं लड़की की मां ने बताया कि मैं मेहनत मजदूरी करती हूं। 25 अक्टूबर 2024 को पंजाब के अमृतसर में छोटी बेटी का रिश्ता तय किया था। दूसरी जगह बड़ी बेटी का रिश्ता किया। बड़ी के बेटी के ससुराल वालों ने दो साल बाद शादी करने की बात कही। मैंने छोटी बेटी की शादी भी बड़ी बेटी की शादी के साथ करने की सोची। लेकिन रिश्ता होते ही लड़के वाले शादी के लिए दबाव बनाने लगे। हमने 23 फरवरी को शादी तय कर दी। अमृतसर से बारात आई और लड़के वाले दुल्हन के लिए पुराना लहंगा और जेवरात भी आर्टिफिशियल लेकर आए। जयमाला तक नहीं लाए। हमने कारण पूछा तो कहा कि हमारे यहां जयमाला की परंपरा नहीं है। वे हाथापाई कर तलवार तक निकाल मारपीट पर उतारू हो गए। लहंगा मंगवाने के नाम पर हमसे दिल्ली चांदनी चौक में 13 हजार रुपए एडवांस दिलवाए, बाद में मना कर दिया। इसी तरह होटल में कमरे बुक कराना मना कर दिया। ऊपर से एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगा पुलिस में शिकायत दी। हमने कोई पैसा नहीं मांगा। जब शादी से पहले उन लोगों का ये हाल है तो बाद में बेटी कैसे ठीक रह पाती।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!