Edited By Isha, Updated: 17 Aug, 2021 12:26 PM
करनाल में एक वकील का शव उसके चैम्बर में मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विजय कुमार चोपड़ा आज सुबह घर से सैर पर निकले थे। सुबह 8 बजे उनका शव चैंबर से मिला। इसके साथ ही एक लाइसेंसी
करनाल(के.सी.आर्य़): करनाल में चैंबर में एक वकील ने अपने ही चैंबर में खुद को गोली मार ली। मृतक की पहचान विजय कुमार चौपड़ा के रूप में हुई, जो लंबे समय से यहां प्रैक्टिस कर रहे थे ।उन्होंने अपनी रिवॉल्वर से खुद को कनपटी पर मारकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस और एफएसएल की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जब कोर्ट में वकील पहुंचने लगे तो विजय कुमार चोपड़ा के चैंबर का दरवाजा खुला था और उनकी लाश वहां पड़ी थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया सबूत जुटाए गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया। उनके साथी वकीलों का कहना है कि बड़े ही सज्जन व्यक्ति थे। पुलिस ने बताया कि परिवार वालों का कहना है कि विजय मानसिक तौर पर परेशान चल रहे थे और उनकी दवाई भी चल रही थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)