Edited By Manisha rana, Updated: 30 May, 2025 11:46 AM

ऑप्रेशन शील्ड के तहत हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में अब 31 मई को मॉक ड्रिल और ब्लैकआऊट होगा।
चंडीगढ़ : ऑप्रेशन शील्ड के तहत हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में अब 31 मई को मॉक ड्रिल और ब्लैकआऊट होगा। केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल के लिए नई तिथि तय की है। ब्लैकआउट 8 बजे से 8-15 तक होगा। इससे पहले 29 मई को को मॉक ड्रिल होनी थी। बुधवार शाम को केंद्र सरकार ने इसे स्थगित कर दिया था। इसमें हवाई हमलों से बचने का अभ्यास किया जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा और एमरजैंसी व्यवस्थाओं को भी जांचा जाएगा। इससे पहले 7 मई को मॉक ड्रिल की गई थी। इस दौरान हवाई हमलों की चेतावनी के लिए सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया गया था।
हवाई हमलों और ड्रोन हमलों का जवाब देने के लिए सायरन बजाए जाएंगे। साथ ही, भारतीय वायु सेना के साथ बनी नियंत्रण कक्ष की संचार हॉटलाइन का भी परीक्षण किया जाएगा। साथ में लोगों से अपील की गई है कि एयर रेड सायरन सुनाई देने पर वे निर्धारित आवश्यक प्रोटोकॉल को फॉलो करें। नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)