Edited By Gourav Chouhan, Updated: 19 Feb, 2023 03:11 PM

अंबाला के कैंट क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता राजीव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गाड़ी का एयरबैग खुलने से उसकी पत्नी अनीता बाल-बाल बच गई...
अंबाला (अमन कपूर) : जिले के कैंट क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता राजीव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गाड़ी का एयरबैग खुलने से उसकी पत्नी अनीता बाल-बाल बच गई। हालांकि, भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी अनीता को छाती में चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार सुबह दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर एनएच-1 अंबाला कैंट के सामने हुआ। मृतक की शिनाख्त पानीपत निवासी राजीव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक राजीव और अनीता दोनों बीजेपी कार्यकर्ता हैं। सुबह राजीव अपनी पत्नी अनीता के साथ पानीपत से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ था। गाड़ी अनीता चला रही थी। जैसे ही वे अंबाला कैंट नेशनल हाईवे पर स्थित एनएच-1 के पास पहुंचे तो हाईवे पर खड़ी ट्रक से उनकी गाड़ी जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
एयरबैग तो खुले लेकिन नहीं बच पाई जान
हादसे में घायल हुई अनीता ने बताया कि टक्कर लगने से गाड़ी के एयरबैग खुल गए थे, लेकिन गंभीर चोटें लगने के कारण उसके पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में अनीता को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल अंबाला कैंट पहुंचाया। जहां अनीता का ईलाज चल रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)