चौटाला परिवार की फूट पर प्रेमलता का कटाक्ष, कहा- जो अपनों के नहीं हो सके वे उचाना के क्या होंगे

Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Jul, 2023 07:31 PM

bjp mla premlata targeted the chautala family

सखी सहेली मिलन कार्यक्रम के तहत भाजपा की पूर्व विधायक प्रेमलता ने सुदकैन कलां, काब्रच्छा और तारखां गांव का दौरा किया। इस दौरान महिलाओं ने भाजपा विधायक का जोरदार स्वागत किया। वहीं इस मौके पर प्रेमलता ने चौटाला परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा-कि आज...

उचाना(प्रदीप श्योकंद): सखी सहेली मिलन कार्यक्रम के तहत भाजपा की पूर्व विधायक प्रेमलता ने सुदकैन कलां, काब्रच्छा और तारखां गांव का दौरा किया। इस दौरान महिलाओं ने भाजपा विधायक का जोरदार स्वागत किया। वहीं इस मौके पर प्रेमलता ने चौटाला परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा-कि आज जो चौटाला परिवार की आपस की राजनीतिक लड़ाई है वो सबके सामने है। हमारे से इनका कोई लेना देना नहीं है। ये आपस में ही लड़ रहे हैं। दादा (ओपी चौटाला) कहता है कि जहां से पोता (दुष्यंत चौटाला) चुनाव लड़ेगा वो वहीं से लड़ेंगे। पोता कहता है कि मैं दादा को जानता ही नहीं। दादा पोते का रिश्ता जब खत्म हो लिया वो हमारे के लिए क्या करेगा।

इसके साथ प्रेमलता ने कहा कि ये बात हमें समझनी चाहिए हम तो अपने बड़ों की इज्जत करते हैं। यहां दादा, पोता आपस में ही लड़ रहे हैं। ये इनकी आपस की राजनीतिक लड़ाई हैं, इनका हमारे से कोई लेना देना नहीं है। इस बात को हलके के लोगों को समझना होगा। दुष्यंत के छोटे भाई की शादी में भी उनके दादा नहीं गए थे। ऐसे रिश्ते हैं इनके आपस में। हमें ये चीज समझनी होगी। ये बहकाने वाले लोग हैं इन्हें कुछ नहीं करना। यहां आएंगे लोगों को बहकाएंगे फिर सिरसा में बैठ जाएंगे। क्योंकि इनका घर तो सिरसा में है। यहां आते हैं सिर्फ वोट मांगने के लिए। अबकी बार हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है। एक-एक वोट कीमती होती है। डूमरखां कलां गांव में जो सरपंच गोल्डी बना है। वो एक वोट से सरपंच बना है।

इसके अलावा पूर्व विधायक ने कहा कि हलके में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए। हर गांव में विकास को लेकर करोड़ों रुपये की ग्रांट दी। मेरे को लगता था कि इतने विकास कार्य करवाए है, तो विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज होगी। लेकिन इसके विपरित लोगों ने रिकॉर्ड मतों से हरा दिया। जो भूल पीछे हो चुकी है, वो आगे नहीं करनी है। अपने तो अपने होते हैं ये बात हलके के लोगों को समझनी होगी। चौ. बीरेंद्र सिंह की बेदाग और ईमानदार छवि राजनीति से आज पूरे देश में उचाना की पहचान है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!