खाद के लिए लाइन में लगे बुजुर्ग किसान की मौत के लिए भाजपा-जजपा सरकार जिम्मेदार: पुनिया

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 09 Oct, 2023 08:16 PM

bjp jjp government responsible for the death of an elderly farmer

जिले की भुना अनाज मंडी में डीएपी खाद के लिए लाइन में लगे बुजुर्ग किसान की मौत को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पुनिया ने दुखद बताते हुए इसके लिए भाजपा-जजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सरकार से मृतक किसान के परिजन को 25 लाख रुपए का...

फतेहाबाद: जिले की भुना अनाज मंडी में डीएपी खाद के लिए लाइन में लगे बुजुर्ग किसान की मौत को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पुनिया ने दुखद बताते हुए इसके लिए भाजपा-जजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सरकार से मृतक किसान के परिजन को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने और प्रदेश में डीएपी खाद के संकट को तुरंत प्रभाव से दूर करने की मांग की है।

यहां जारी बयान में डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार किसानों पर कहर बनकर टूट रही है। इस सरकार की नीतियों के कारण आज किसान भारी संकट के दौर से गुजर रहा है। बीते कई वर्षों से डीएपी खाद और यूरिया के लिए मारामारी है। हर वर्ष बुआई के सीजन में डीएपी खाद और यूरिया की कमी होती है, मगर प्रदेश सरकार ने इससे कोई सबक नहीं लिया है। ऐसा लगता है कि सरकार किसानों को सोची समझी साजिश के तहत प्रताड़ित करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस सीजन में भी डीएपी खाद की कमी किसानों के लिए मुसीबत बन रही है। किसान भूखे- प्यासे लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, मगर उन्हें खाद नसीब नहीं हो पा रहा है।डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि भूना की अनाज मंडी में डीएपी खाद के लिए भूखे प्यासे घंटों तक लाइन में लगे जांडली खुर्द के 72 वर्षीय दलेल सिंह नाम के किसान की तबियत बिगड़ने के बाद उसकी मौत होने का दुखद समाचार मिला है, जो सरकार की नाकामी का ज्वलंत उदाहरण है।

               (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!