Edited By Manisha rana, Updated: 16 Sep, 2022 06:27 PM

चरखी दादरी जिले के बाढड़ा ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद सुशील...
चरखी दादरी (नरेंद्र) : चरखी दादरी जिले के बाढड़ा ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता पहुंचे। इस अवसर पर सुशील गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों की सहमति लेकर ही नगर पालिका या ग्राम पंचायत बनाने का निर्णय लेना चाहिए। इसमें सरकार का निर्णय नहीं चलना चाहिए।
सुशील गुप्ता ने बताया कि भाजपा सरकार आम आदमी को जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम करती है। सुशील गुप्ता ने एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि पानी सभी प्रदेशों को मिलना चाहिए चाहे हरियाणा, दिल्ली या कोई भी प्रदेश हो। भारत का पानी पाकिस्तान में जा रहा है जिसको केन्द्र सरकार को रोकना चाहिए। सुशील गुप्ता ने कहा कि देश के किसी हिस्से में बाढ की स्थिति है और किसी हिस्से में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं इसको लेकर सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए। राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा है कि आपसे समाधान नहीं होता है तो इसका समाधान हम बता देंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)