Edited By Isha, Updated: 07 Dec, 2023 12:58 PM

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मौजूदा समय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) की डॉ. आंबेडकर फाउंडेशन के सदस्य सूरजभान कटारिया से हमारे प्रतिनिधि ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मौजूदा समय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) की डॉ. आंबेडकर फाउंडेशन के सदस्य सूरजभान कटारिया से हमारे प्रतिनिधि ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के राष्ट्र निर्माण को लेकर देखे हुए सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के जीवन काल से जुड़े महान स्थलों जन्मभूमि महू मध्य प्रदेश, शिक्षाभूमि लंदन, दीक्षाभूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि अलीपुर रोड दिल्ली तथा संस्कारभूमि दादर मुंबई को पंच तीर्थों के नाम से विकसित करने का काम भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सरकार ने किया है और देश की राजधानी दिल्ली के हृदय केंद्र 15 जनपथ पर बने देश दुनिया भर के डॉ आंबेडकर अनुयायियों के लिए विश्व धरोहर रूपी डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर की भव्यता बाबा साहब के प्रति मौजूदा पार्टी एवं सरकार की सच्ची श्रद्धांजलि पुष्पांजलि की साक्षात गवाह है।
कटारिया ने कहा कि 26 जनवरी - गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस के साथ 26 नवंबर - संविधान दिवस को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाने की पहल मौजूदा भाजपा सरकार ने वर्ष 2015 में संसद के लोकसभा एवं राज्यसभा के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को 2 दिन लगातार संविधान के सम्मान में करना और अभी पिछले दिनों संसद भवन के नए भवन का उद्घाटन और पुराने संसद भवन का नाम संविधान सदन के नाम से करके बाबा साहब को श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित किया जाना ही है।
कटारिया ने कहा कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन संविधान निर्माता बाबा साहब के नाम से डॉ आंबेडकर फाउंडेशन जैसी सशक्त प्रतिष्ठान के माध्यम से करोड़ों रुपए की योजनाएं समाज के लिए किया जाना भी उनके प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन योजनाओं में अनुसूचित जाति, गरीब लोगों पर संवैधानिक रूप से हुए अत्याचारों में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना, संत महापुरुषों की जन्म जयंती एवं महापरिनिर्वाण दिवस पर गैर सरकारी संस्थाओं एवं स्कूल कॉलेज के माध्यम से आयोजन कर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना, अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों मे गंभीर रूप से रोगियों के इलाज के लिए, उच्च शिक्षा के लिएअनुसूचित जाति गरीब विद्यार्थियों को विदेशों में शिक्षा पर तथा सामाजिक समानता एवं समरसता के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए अंतरजातीय विवाह के लिए बहन भाइयों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना आदि का मुख्य कार्य तेजी से किया जा रहा है।
कटारिया ने कहा कि यह सत्य है कि विश्व धरोहर के रूप में पहचान रखने वाले भारतीय संविधान के माध्यम से बाबासाहेब आंबेडकर के विचार और आदर्श आज भी समस्त देशवासियों को मूलभूत अधिकारों के साथ एक नई शक्ति और ऊर्जा देते हैं। जैसा की सूरज भान कटारिया ने कहा है कि संविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर एक महान भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर को, देश के अहम कार्यो से सर्वश्रेष्ठ बने है, ऐसे महापुरुष बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर दलित समाज के ही नहीं देश के धरोहर है डॉ. आंबेडकर के संघर्षमय जीवन राष्ट्र के प्रति उनकी कर्मठता ने उन्हें महापुरुषों की भूमिका में प्रथम स्थान दिया है!