Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Jun, 2023 08:35 PM

जिले में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मानो उनके मन में खाकी का खौफ बिल्कुल नहीं रहा। ताजा मामला सुंदरपुर फ्लाईओवर का है, जहां आरोपियों ने पहले एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी उसके बाद ऑडी कार में सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : जिले में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मानो उनके मन में खाकी का खौफ बिल्कुल नहीं रहा। ताजा मामला सुंदरपुर फ्लाईओवर का है, जहां आरोपियों ने पहले एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी उसके बाद ऑडी कार में सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का महौल है। हलाकि कार सवार एक युवक के माथे के समीप गोली लगी, मगर वह बाल बाल बच गया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अपनी ऑडी कार में सवार होकर बलराम सिंह बूरा व संदीप कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह सुंदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे, दो अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कार सवार संदीप व बलराम पर आरोपियों ने 5 राउंड फायर की। लेकिन संदीप को एक गोली छू कर निकल गई। बाकी निशाने पर न लगकर कार में यहां वहां लगीं।
जांच अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना सुंदरपुर ओवर ब्रिज के बीच में हुई। दरअसल सन्दीप व बलराम बुरा अपने परिवार के साथ ऑडी गाड़ी में जा रहा था। इसी बीच गाड़ी चला रहे बलराम बुरा पर ताबड़तोड़ फायरिंग बाइक सवारों ने कर दी। एक गोली सन्दीप को लगी जबकि अन्य बाल बाल बच गए हैं। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस इलाके की नाकेबंदी कर आरोपीयों की तलाश में जुट गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के पास पहले विदेशी नंबर से एक कॉल आई थी। जिसमें एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)