Edited By Mohammad Kumail, Updated: 26 May, 2023 09:31 PM

जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि वे सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी का ताजा उदाहरण उस समय सामने आया जब स्कूल से जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई...
पलवल (रुस्तम जाखड़) : जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि वे सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी का ताजा उदाहरण उस समय सामने आया जब स्कूल से जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। जब छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गदपुरी थाना पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर एक नामजद के साथ 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि गदपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी पास के ही गांव के स्कूल में पढ़ती है। बेटी स्कूल में गयी थी लेकिन तबियत खराब होने के कारण वह जल्दी छुट्टी लेकर स्कूल से घर के लिए निकल गयी। उसी दौरान जब उनकी बेटी घर आने के लिए सवारी के इंतजार में खड़ी थी तभी बाइकों पर सवार होकर अक्षय व उसके साथी आये और उन्होंने आते ही उनकी लड़की के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। अक्षय के एक साथी ने जबरदस्ती उनकी बेटी का हाथ पकड़ लिया और बोला कि इससे मेरी शादी करा दो। जब लड़की ने शोर मचाया तो उक्त आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)