Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Mar, 2025 09:53 PM
हरियाणा के खेल मंत्री और बीजेपी नेता गौरव गौतम को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। मंगलवार को हाईकोर्ट ने दायर की गई याचिका के नोटिस का जवाब नहीं देने पर एतराज जताया है।
चंडीगढ़ : हरियाणा के खेल मंत्री और बीजेपी नेता गौरव गौतम को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। मंगलवार को हाईकोर्ट ने दायर की गई याचिका के नोटिस का जवाब नहीं देने पर एतराज जताया है। वहीं कोर्ट ने मंत्री को अब अंतिम मौका दिया है। जिसमें अब उन्हें 3 दिनो के अंदर-अंदर जवाब देना होगा।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा में खेल मंत्री गौतम पर चुनाव के प्रचार के दौरान धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप है। जिसकी शिकायत वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने याचिका दायर की थी। उन्होनें याचिका में कहा था कि गौरव गौतम ने चुनाव के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों द्वारा वोट मांगे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)